top header advertisement
Home - उज्जैन << पाटीदार समाज ने की पंचक्रोशी यात्रियों की सेवा

पाटीदार समाज ने की पंचक्रोशी यात्रियों की सेवा


उज्जैन @ इंदौर रोड़ स्थित तपोभूमि के पीछे ग्राम राघो पिपल्या कें गांव के समस्त पाटीदार समाज के लोगों द्वारा पंचक्रोशी यात्रियों के लिए चाय, स्वल्पाहार की व्यवस्था कर सेवा की गई। तीन दिनों तक यहां यात्रियों के लिए भोजन बनाने हेतु लकड़ी तथा कंड़े निःशुल्क उपलब्ध कराए गए तथा सभी यात्रियों के लिए सोने की व्यवस्था के साथ महिला-पुरूषों के लिए नहाने की अलग-अलग व्यवस्था की गई। 
80 वर्षों से लगातार यहां पंचक्रोशी यात्रियों के लिए सेवार्थ चाय, स्वल्पाहार तथा अन्य व्यवस्थाएं पाटीदार समाज मुहैया कराता है। बुधवार को कांग्रेस नेता उमेशसिंह सेंगर की विशेष उपस्थिति में सेवा कार्य किया गया। प्रतिवर्ष मदनलाल पाटीदार के खेत पर समाज ट्रस्टी मनोहरलाल पाटीदार, नारायण पटेल, कैलाश पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार, दिनेश पाटीदार, सुंदरलाल पाटीदार, कैलाश सेठी, मानसिंह पाटीदार, तेजकरण सरपंच, तोलाराम पाटीदार, प्रमोद पाटीदार, हीरालाल पाटीदार, मनोज पटेल, ओंकार लाल, सतीश पटेल, मुकेश पाटीदार सहित समस्त पाटीदार समाज के सहयोग से पंचक्रोशी यात्रियों की सेवा की जाती है। उमेशसिंह सेंगर ने कहा कि पाटीदार समाज द्वारा 8 अप्रैल से पंचक्रोशी यात्रियों के आते ही चाय नाश्ते की व्यवस्था प्रारंभ कर दी थी जो अंतिम यात्री के निकलने तक जारी रहेगी। 10 अप्रैल को रात में बारिश आ जाने के कारण यात्रियों को पानी से बचाने के लिए गोडाउनों के ताले खोले तथा सभी यात्रियों को रात में सोने की व्यवस्था की गई। शाम को यात्रियों के लिए दाल बाटी की व्यवस्था की जाती है। पाटीदार समाज द्वारा अनुकरणीय सेवा कार्य किया जाता है। 

Leave a reply