कम खर्च में उज्जैन में संभव हुआ कैंसर जैसी जटिल बीमारी का इलाज
उज्जैन @ शहर के श्री गुरूनानक अस्पताल में डॉ. उमेश जेठवानी ने कैंसर के ऐसे जटिल ऑपरेशन संभव कर दिखाये जिनका इलाज अब तक इंदौर, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद आदि महानगरों के कारपोरेट अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में हो पाता था। लेकिन अब उज्जैन में कम खर्च में ऑपरेशन कर राजगढ़ की महिला तथा उज्जैन के पुरूष को कैंसर जैसी भयावह बीमारी से मुक्ति दिलाई। कैंसर जैसी जटिल बीमारी का इलाज अब उज्जैन के श्री गुरूनानक अस्पताल में संभव हो गया है।
प्रेमबाई उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम हराना जिला राजगढ़ काफी लंबे समय से पेट में दर्द व सूजन से परेशान थी। कई जगह इलाज करवाने पर भी आराम नहीं मिलने पर परिजन उसे उज्जैन में श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए जहां पर जांच में पता चला कि मरीज के अंडाशय में कैंसर की गांठ है और कैंसर फैलकर मरीज के गर्भाशय और गर्भनाल तक पहुंच गया है। डॉ. उमेश जेठवानी ने साइटोरिडक्टीव सर्जरी व मोडिफाइड हाईपेक पध्दति से ऑपरेशन कर मरीज के गर्भाशय और गर्भनाल को निकाला और पेट में जमे पानी को निकाला। ऑपरेशन के बाद मरीज को कुछ समय तक आईसीयू में रखा गया वर्तमान समय में मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
गिरधारीलाल उम्र 45 वर्ष निवासी उज्जैन की छाती में कैंसर की गांठ (साफ्ट टिश्यू सारकोमा) की समस्या थी जिसका पहले ऑपरेशन करवाया लेकिन दोबारा उसी स्थान पर कैंसर की गांठ होने पर मरीज के परिजन श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आये जहां पर डॉ. उमेश जेठवानी ने ऑपरेशन कर कैंसर की गांठ को निकाला और रिवर्स एबडोमिनोप्लास्टी से मरीज की छाती की मांसपेशियों को दोबारा बनाया। वर्तमान में मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहा है।