पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की दिशा में काम कर रही है सरकार-शिवराज सिंह
श्री सिटी प्रेस क्लब ने सिंहस्थ के बक़ाया बिलों की मंज़ूरी पर भोपाल में किया सीएम का सम्मान
सिंहस्थ का भुगतान करने पर जनसंपर्क मंत्री एवं जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि का भी स्वागत किया
उज्जैन। भोपाल में आज शहर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री का सम्मान किया तथा सिंहस्थ मद का विज्ञापन राशि का भुगतान किए जाने पर अभिनंदन भी किया।
श्री सिटी प्रेस क्लब के 50 से अधिक पत्रकार साथियों ने आयोजित कार्यक्रम में भोपाल जाकर स्वागत किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के निवास पर सभी पत्रकारों से आत्मीयता से मिले और इस अवसर पर सिंहस्थ की यादें ताजा कीं। आपने कहा कि पत्रकारों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की दिशा में सरकार काम कर रही है तथा प्रेस पर हो रहे हमलों से वे भी चिंतित हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं को भी सुना तथा मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब द्वारा जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा और जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि का शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन के सिटी प्रेस क्लब के मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी, अध्यक्ष संदीप मेहता, सचिव राजेश कुल्मी, निरुक्त भार्गव, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष रमेश दास, उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह बैस, संजय माथुर, मयूर अग्रवाल, उमेश चौहान, विकास सेठी, सचिन कासलीवाल, द्वारकाधीश चौधरी, राजीवसिंह भदौरिया, गजानंद रामी, सुनील जोशी, जितेन्द्र दुबे, हरिमोहन ललावत, असलम खान, निलेश सांघी, रवि सेन, विकास शर्मा, संदीप पांडला, गोविंद सोलंकी, जयसिंह बैस, आशीष पंडित, पवन राठौर, अरविंद देवधरे, इश्तियाक हुसैन, किशोर दग्दी, संजय नागर, मुन्ना कुशवाह, दुष्यंत वर्मा, राहुल मिश्रा, आसिफ भाई, वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी आदि उपस्थित थे।