top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बने ओपी विश्वप्रेमी

अभा बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बने ओपी विश्वप्रेमी


दीनदयाल बड़ोदिया बने प्रदेश महामंत्री-समाजजनों ने किया दोनों का अभिनंदन
उज्जैन। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के चुनाव संपन्न हुए जिसमें उज्जैन के
वरिष्ठ समाजसेवी ओपी विश्वप्रेमी को प्रदेश अध्यक्ष एवं दीनदयाल बड़ोदिया
को प्रदेश महामंत्री चुना गया।
निर्वाचित होने पर शांतिनगर में आयोजित कार्यक्रम में बद्रीलाल मरमट,
कमलेश धनावत, कैलाश बिलवाल, पप्पू मरमट, मानसिंह बड़गोती, कमल बिनोलिया,
सतीश मैहर, सोनू भाटिया आदि ने अध्यक्ष विश्वप्रेमी महामंत्री बड़ोदिया
एवं पूर्व पार्षद राजेश जारवाल का स्वागत एवं सम्मान किया।

Leave a reply