सफल उज्जैन बंद पर समानता आंदोलन ने माना आभार
उज्जैन। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 20 मार्च 2018 को एक निर्णय पारित किया गया था, जिसे कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा देश की जनता के सामने असत्य रूप से प्रस्तुत कर देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न किया गया था जिसकी समानता आंदोलन संघर्ष समिति द्वारा निंदा करते हुए तथा माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय का समर्थन करते हुए 10 अप्रैल 2018 को उज्जैन शहर के व्यापारी एसोसिएशन से स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया था। समानता आंदोलन के यशवंत अग्निहोत्री एवं डॉ. निर्दाेष पाठक निर्भय ने बताया कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णय के समर्थन में समानता आंदोलन द्वारा शहर के समस्त व्यापारी एसोसिएशन से स्वैच्छिक रूप से दोपहर 1 बजे तक बंद का आह्वान करते हुए माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के उक्त निर्णय का समर्थन की माँग की थी। समानता आंदोलन के उक्त आह्वान पर उज्जैन शहर के समस्त व्यापारी बंधुओं ने उक्त बंद का समर्थन करते हुए स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद रखें उज्जैन के व्यापारिक जगत के उक्त सहयोग के लिए समानता आंदोलन के प. राजेश व्यास, अभिषेक दवे, डॉ पीयूष पांडे, अमित उपाध्याय, पंकज जैन, कमलेश पंड्या, लोकेंद्र भट्ट, शिवाशिष शुक्ला, उमेश पुरोहित, आशीषसिंह चंदेल, डॉ भारत शर्मा, कैलाश वेद सहित सभी पदाधिकारियों ने उज्जैन शहर के सभी व्यापारी एसोसिएशन शहर के गणमान्य नागरिकों एवं उज्जैन प्रशासन को भी धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया।