top header advertisement
Home - उज्जैन << मातृछाया में बच्चों के लिए भेंट की खाद्य सामग्री एवं खिलौने

मातृछाया में बच्चों के लिए भेंट की खाद्य सामग्री एवं खिलौने



उज्जैन। भारत विकास परिषद हरसिध्दि की सचिव मोनिका पुष्पेन्द्र चित्तौड़ा के संयोजन में सेवाभारती द्वारा संचालित मातृछाया में बच्चों के लिए दूध, बिस्किट, दाल, चावल एवं खिलौने भेंट किये गये। 
मोनिका चित्तौड़ा ने बताया कि इस सेवा कार्य का उद्देश्य मात्र यह रहा कि लोग ऐसी संस्थाओं में सेवा दें जिन्हें वास्तविकता में जरूरत है। इस अवसर पर पवन गेहलोत, विक्रम चित्तौड़ा, अमर यादव, रजत सूद आदि उपस्थित थे। मातृछाया की बालिका ने मोनिका को पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

Leave a reply