top header advertisement
Home - उज्जैन << हॉर्स राइडिंग शिविर में 30 दिनों तक सीखेंगे घुड़सवारी

हॉर्स राइडिंग शिविर में 30 दिनों तक सीखेंगे घुड़सवारी



बिगिनर को देंगे वॉक, कैटर और थ्रॉट का प्रशिक्षण, एडवांस राइडर को जंपिंग और पोलो का प्रशिक्षण
उज्जैन। उज्जैन राइडिंग क्लब द्वारा 30 दिवसीय हॉर्स राइडिंग शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ जिसमें बिगिनर को तीन चाल वॉक, कैटर और थ्रॉट का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा एडवांस राइडर को जंपिंग और पोलो का प्रशिक्षण देंगे। 
क्लब अध्यक्ष अनिल आकेश जैन के अनुसार विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा घुड़सवारी कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सागरचंद जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीटीएस डीएसपी भूपेन्द्रसिंह राठौर उपस्थित थे। शिविर में 5 थोरो ब्रिड नस्ल के घोड़ों द्वारा नेशनल प्लेयर शेख एम. उबेर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इंदौर रोड़ स्थित कमल सागर पैलेस पर शुरू हुए इस शिविर में प्रतिदिन सुबह 6 से 9 तथा शाम को 5 से 7 बजे तक 3 साल के बच्चे से लेकर 60 साल तक की उम्र के लोग प्रशिक्षण ले सकेंगे। 
गौशाला की तर्ज पर घोड़ो के लिए बने घुड़शाला
अनिल आकाश जैन ने कहा कि घोड़े देवताओं का वाहन होते हैं, राजा महाराजाओं का प्रिय खेल घुड़सवारी था लेकिन आजकल घोड़ों का जीवन बहुत दयनीय होता जा रहा है। जब वे रेस में भाग नहीं ले पाते तो उन्हें गोली मार दी जाती है। इसलिए हम चाहते हैं कि एक ऐसी जगह बनायें जहां घोड़े सुरक्षित हों इसके लिए गौशाला की तर्ज पर घुड़शाला का निर्माण किया जाए जिसमें घोड़े स्वच्छंद विचरण कर सकें और उनका जीवन बच सके। 

Leave a reply