ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित होगा
उज्जैन । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्तों, कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने संभाग, जिलों में ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किये जायें। अभियान के आयोजन हेतु तिथिवार विभागीय गतिविधियों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के द्वारा जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत अभियान के अन्तर्गत निर्धारित तिथियों पर विशिष्ट आयोजन करने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व्यवस्थाएं जिला, जनपद, ग्राम स्तर पर करेंगे। 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये सामाजिक न्याय विभाग नोडल विभाग रहेगा। स्वच्छ भारत के कार्यक्रम के लिये 18 अप्रैल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। उज्ज्वला दिवस 20 अप्रैल के कार्यक्रम के लिये खाद्य विभाग नोडल विभाग रहेगा। राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम के लिये 24 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। ग्राम स्वराज दिवस के दिन 28 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सौभाग्य योजना के लिये सहयोगी ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे। आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नोडल विभाग रहेगा। किसान कल्याण दिवस 2 मई के कार्यक्रमों के लिये कृषि विभाग नोडल विभाग रहेगा एवं आजीविका दिवस 5 मई के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा।