top header advertisement
Home - उज्जैन << निजी भूमि पर कब्जा जमाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

निजी भूमि पर कब्जा जमाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश


 

प्रशासनिक अधिकारियों ने की जनसुनवाई

      उज्जैन । प्रति मंगलवार की भांति जनसुनवाई में कई पीड़ितों ने आवेदन-पत्र देकर समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष किया। जनसुनवाई में नागदा तहसील के ग्राम मकला निवासी श्री रामलाल ने आवेदन-पत्र देकर गुहार लगाई कि उनकी निजी भूमि पर गांव के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। इससे मुक्त किया जाये। अपर कलेक्टर ने नागदा के अनुविभागीय अधिकारी को कब्जा करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पिपलौदा द्वारकाधीश निवासी श्री अजीज खां ने आवेदन-पत्र देकर अवगत कराया कि नॉलेज सिटी में सड़क निर्माण कार्य से उनकी निजी भूमि सर्वे नम्बर 84 में नाला निकाला जा रहा है, जिससे उनके खेत को क्षति पहुंचेगी। अपर कलेक्टर ने एकेवीएन के ईई को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

      बृहस्पति भवन में हुई जनसुनवाई में उज्जैन निवासी श्रीमती गंगाबाई ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि उनके देवर कमल द्वारा उन्हें परेशान कर घर से निकालने की और घर का सामान बाहर फैंकने की धमकी दी जा रही है। इस पर अपर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने हेतु कहा है। उज्जैन निवासी श्रीमती गीताबाई ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि नगर निगम के द्वारा उनकी चाय की गुमटी हटा दी गई है, जिससे घर चलाने में तकलीफ हो रही है। अपर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा है। इसी तरह चिन्तामण गणेश निवासी श्री सुन्दरलाल शर्मा ने शिकायत की कि गांव के ही श्री तेजू यादव आदि ने दादागिरी कर उनके घर का सामान बाहर फैंक दिया है। इस पर अपर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा है। उज्जैन निवासी श्रीमती फेमिदाबी ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि उनके मकान में बिजली का बिल अधिक आया है। अपर कलेक्टर ने मप्र विद्युत मण्डल कार्तिक मेला झोन के सहायक यंत्री को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

      जनसुनवाई में पिंगलेश्वर निवासी श्री युसूफ ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि पंचक्रोशी मार्ग में मुख्य चौराहे पर घुरा/कचरा हटवाया जाये। अपर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। उज्जैन निवासी श्री अनिलराव बुरड़े ने जाति प्रमाण-पत्र नहीं बनने के शिकायती आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। प्रेम नगर चन्देसरी निवासी सीमाबाई ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनका मकान गिर गया है, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और ना ही इंदिरा आवास योजना में मकान मिला। अपर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा है।

      जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा आदि ने की।

Leave a reply