top header advertisement
Home - उज्जैन << लोक निर्माण विभाग की प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेन्सी ने सुन्दर भवन का निर्माण किया

लोक निर्माण विभाग की प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेन्सी ने सुन्दर भवन का निर्माण किया


 

      उज्जैन । शासकीय स्तर पर होने वाले भवनों के निर्माण को लेकर पहले आमजन में आशंका बनी रहती थी। आमतौर पर शासकीय भवन आकर्षक नहीं हुआ करते थे। किन्तु अब शासकीय निर्माण में भी वास्तुविदों एवं डिझाईनरों की सेवाएं लेकर सुन्दर एवं आकर्षक भवन निर्मित किये जा रहे हैं। ऐसा ही एक भवन आगर मालवा जिले में जिला परिवहन कार्यालय के लिये तीन करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है। इस भवन में विगत सात माह से कार्यालय का संचालन हो रहा है और आगर-कोटा रोड पर आने-जाने वाले लोग इस आकर्षक भवन को देखकर सहज विश्वास नहीं करते हैं कि यह एक शासकीय इमारत है। निजी भवनों की तर्ज पर बना यह आफिस किसी कॉर्पोरेट आफिस से कम नहीं है।

Leave a reply