सोसायटी फॉर प्रेस क्लब व बार एसोसिएशन ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
उज्जैन। आज के दौर में स्वस्थ शरीर इंसान की सबसे बड़ी पूंजी है। प्रतिदिन व्यायाम किया जाना आवश्यक है। इसके बिना दिनचर्या अधूरी है। 68 साल की अवस्था में भी मैं प्रतिदिन व्यायाम को तवज्जों देता हुं।
यह विचार ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने रविवार को सोसायटी फॉर प्रेस क्लब ओर मंडल अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में व्यक्त किए। ऊर्जामंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी वे अतिव्यस्तता के बीच अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए अलसुबह व्यायाम ओर साईकिलिंग अवश्य करता हूं। इससे पहले ऊर्जामंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रेस भवन पर आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के अन्य अतिथियों के रूप में मंच पर प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ विशालसिंह हाड़ा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद चौबे सचिव बार एसोसिएशन ओम सारवान ओर प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप पोखरना मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा ने दिया। कार्यक्रम को बार अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिविर में अपनी सेवाएं देनेवाले डॉ प्रदीप पोखरना, डॉ अनिता पीटर, डॉ शिल्पा कोठारी,डॉ वरूण कोठारी, डॉ एकता मिश्रा,डॉ जय शर्मा, डॉ अरविंद भटनागर, डॉ सूर्यकांत पाटिल, डॉ देवेश पाल, डॉ पूनम पांडे, डॉ प्रीति सलूजा, डॉ कुशाग्र भटनागर, डॉ जितेन्द्र रायकवार आदि का अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा के निर्माण में विशेष सहयोग कोषाध्यक्ष प्रेसक्लब प्रदीप मालवीय , उपाध्यक्ष उदय चंदेल, पुष्करण दुबे, सहसचिव जितेन्द्र ठाकु र, कार्यकारिणी सदस्य शादाब अंसारी, सचिन सिंहा, शिविर सहसंयोजक सुदर्शन सोनी, निलेश खोयरे, रामचंद्र गिरी, केवीसी राजावत, भूपेन्द्र भूतडा, दीपक भारती, बार एसोसिएशन की ओर से सहसचिव कमलसिंह आंजना, कार्यकारिणी सदस्य आंजना, देवेन्द्र सेंगर, तनवीर अहमद, शक्ति वर्मा सहित अन्य अभिभाषकों आदि का रहा। कार्यक्रम का संचालन पं राजेश जोशी व हर्ष जायसवाल ने किया। आभार प्रेस क्लब सचिव विक्रमसिंह जाट ने माना।