बाबा साहब की प्रतिमा पर शीश नवाकर मोर्चा अभियान की शुरुआत
उज्जैन @ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज केरो ने श्रमिक पंजीयन अभियान का शुभारंभ बाबा साहब अम्बेडकर की जन्मस्थली महू में बाबा साहब की प्रतिमा पर शीश नवाकर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर इंदौर ग्रामीण जिला प्रभारी श्री जयप्रकाश जूनवाल, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेष बिरजे, जिलाध्यक्ष गुलाब राजौरा, संतोष सोलंकी, अंकित धेपते, संगीता तंबोली, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती रीता उपमन्यु आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अभियान की शुरुआत महू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुर्जरखेड़ा से की गई। मोर्चा द्वारा अभियान प्रदेश के सभी ७०० से अधिक मंडलों में प्रारंभ किया गया है। मोर्चा 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी मंडलों में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करेगा। 14 अप्रैल को महाकुंभ में भी मोर्चे के नेतृत्व में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, बाबा साहब के अनुयायी पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।