कबड्डी खिलाडी देश और विदेश में नाम रोशन करेंगे - केन्द्रीय मंत्री
ujjain @ खेल जीवन का अभिन्न अंग है। देश भर में खेल की गतिविधियां चलती रहनी चाहिए। अत्यंत उत्कृष्ठ प्रदर्शन करके कबड्डी खिलाडियों ने इस बात को सिद्ध किया है कि वे दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहे है और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम गौरवान्वित करने की स्थिति में है। यह बात केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने उज्जैन जिले के नागदा में आयोजित अभा कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही।
केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए प्रगतिशील है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत का नाम गोरवान्वित हो इसके लिए वे खिलाडियों को हर संभव मदद भी कर रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया खेलो योजना की शुरूआत की है। जिसमें प्रत्येक वर्ष देशभर से 1 हजार प्रतिभावान खिलाडियों का चयन किया जाएगा और उन खिलाडियों को अंतराराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। खिलाडियों को सुविधा की दृष्टि से 8 वर्षो तक प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपए भी दिए जाएंगे।
इसके पूर्व उज्जैन जिले के नागदा में नगर पालिका परिषद् के तत्वावधान में 3 दिवसीय अखिल भारतीय महिला-पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह की नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल स्टेडियम में शुरूआत हुई। मंच पर केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के अलावा विधायक दिलीप शेखावत सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सबसे पहले नगर पालिका के अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री सहित अतिथियों ने कबड्डी के खिलाडियों से परिचय किया। पुरूष वर्ग में ईएमई बैरागढ़ और शास्त्री क्लब सोनीपत के बीच फायनल मुकाबला हुआ। जिसमें बैरागढ़ ने जीत हासिल की। वहीं महिला वर्ग में बारूराम हरियाणा और सेंट्रल रेलवे मुंबई के बीच फायनल मुकाबला खेला गया। जिसमें हरियाणा की टीम ने जीत का परचम लहराया।
मैच के बाद अतिथियों ने महिला और पुरूष विजेता टीम को 1-1 लाख रूपए और उपविजेता टीम को 75-75 हजार रूपए तथा ट्राफी प्रदान की। वहीं सेमीफायनल खेलने वाली टीमों को 25-25 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में दोनों वर्गो में बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर और बेस्ट आलराउंडर को 5-5 हजार रूपए के व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।