top header advertisement
Home - उज्जैन << खान के गंदे पानी से स्नान करेंगे पंचक्रोशी यात्री

खान के गंदे पानी से स्नान करेंगे पंचक्रोशी यात्री



राघोपिपल्या में स्टापडेम के गेट खोले-नर्मदा के शुध्द पानी की बजाय खान
के गंदे पानी से स्नान करवा रही भाजपा सरकार
उज्जैन। नर्मदा का पानी उज्जैन में लाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार
के राज में पंचक्रोशी यात्री इस बार खान के गंदे पानी से स्नान करेंगे।
करोड़ों रूपये खर्च कर नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना और खान डायवर्शन जैसी
योजनाओं पर जनता की गाड़ी कमाई फूंककर भ्रष्टाचार करने वाली सरकार ने
क्षिप्रा में शुध्द पानी छोड़ने की बजाय खान का गंदा पानी छोड़ दिया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि
पंचक्रोशी यात्री तय समय से दो दिन पूर्व ही यात्रा पर रवाना हो गए हैं
ऐसे में यात्री त्रिवेणी पर दो दिनों तक त्रिवेणी तथा क्षिप्रा में स्नान
करेंगे। ऐसे में श्रध्दालुओं के स्नान के लिए नर्मदा का पानी छोड़ने की
बजाय भाजपा सरकार के नुमाईंदों द्वारा ग्राम पंचायत राघो पिपल्या में खान
का पानी रोकने के लिए लगे स्टॉपडेम के गेट खोल दिए तथा क्षिप्रा में अब
बेधड़क खान का पानी मिलता नजर आ रहा है। भरत पोरवाल ने कहा कि शिकायत मिली
तो मौके पर पहुंचा। मौके पर देखा कि स्टापडेम के चार गेटों से खान का
गंदा पानी क्षिप्रा में लगातार मिल रहा है। अब इसी गंदे नाले तथा
कारखानों के प्रदूषित पानी से पंचक्रोशी यात्रा पर आए श्रध्दालुओं को
स्नान कराया जाएगा। भरत पोरवाल ने कहा कि 450 करोड़ की नर्मदा क्षिप्रा
लिंक योजना बनाने के बावजूद नर्मदा का पानी क्षिप्रा को नसीब नहीं हो पा
रहा है, उज्जैन एक दिन छोड़कर एक दिन पानी पीने को मजबूर है, वहीं
क्षिप्रा कई जगह सूखी है। साथ ही खान डायवर्शन योजना के नाम पर करोड़ों
सरकार डकार गई लेकिन अब भी स्थिति जस की तस है। पोरवाल ने खान का पानी
क्षिप्रा में छोड़ने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की तथा
भाजपा सरकार से आग्रह किया है कि कम से कम श्रध्दालुओं के साथ ऐसा
दुर्व्यवहार न करे।

Leave a reply