top header advertisement
Home - उज्जैन << आज 10 अप्रैल को मनाएंगे सिंधी मातृ दिवस

आज 10 अप्रैल को मनाएंगे सिंधी मातृ दिवस



श्री वरूणदेव अखंड ज्योति मंदिर समिति की साधारण सभा में चेटीचंड महोत्सव को सफल बनाने वालों का किया सम्मान
उज्जैन। श्री वरुण देवअखंड ज्योति मंदिर समिति की साधारण सभा का आयोजन हुआ जिसमें 19 मार्च को रामघाट पर आयोजित चेटीचंड महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया साथ ही 10 अप्रैल को सिंधी मातृ दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया। 
साधारण सभा की अध्यक्षता मोहनलाल वासवानी ने की एवं विशेष आमंत्रित अतिथि महेश परियानी, डॉ. मुकेश जेठवानी थे। सभा के दौरान चेटीचंड महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग देने वाले फेमस रेडियो के संचालक नवाब भाई, यादें फोटो स्टूडियो के संचालक नरेश राचवानी, मंदिर समिति के सदस्य दयाल लालवानी, राधिका दादवानी, विनोद रामवानी, अशोक सीतलानी, प्रकाश सुखवानी, गोपाल राचवानी, महेश गंगवानी, चेतन वासवानी, वर्षा आडवाणी, गोविंद आसवानी, रिद्धि मुलानी, सोनिया नाथानी, किशन तेजवानी, चंदीराम तेजवानी, राजकुमार परसवानी, परमानंद मंगवानी, राम नानवानी, राजेश नाथानी, हरीश अडवानी, राजू छतवानी, किशोर देवानी, दीपक वासवानी को सम्मानित कर शील्ड प्रदान की गई। साथ ही 10 अप्रैल को सिंधी मातृभाषा दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया। मोहनलाल वासवानी ने सभा में कहा कि सिंधी मातृ भाषा है मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए अपने घर एवं अपने समाज को बताया जाए कि हमारी सिंधु घाटी की सभ्यता एवं संस्कृति जो कि 5000 वर्षों से भी पुरानी सभ्यता एवं संस्कृति है। जिसके हम उत्तराधिकारी हैं मोहन जोदड़ो हड़प्पा सिंधु संस्कृति एवं सभ्यता उस समय की सबसे विकसित सभ्यता एवं संस्कृति है, अन्य संस्कृतियों द्वारा प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति को विकसित किया गया जो कि हमारी सभ्यता संस्कृति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। 

Leave a reply