ग्यारह मुखी हनुमान कवच रूद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा 13 अप्रैल से
गयाकोटा सप्तऋषि मंदिर के समीप इंदिरानगर में होगा आयोजन-13 को निकलेगी शोभायात्रा
उज्जैन। निर्मोही अखाड़े के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी महावीरदास के सानिध्य में 13 अप्रैल से 22 अप्रैल तक श्री रामकथा एवं ग्यारह मुखी हनुमान कवच रूद्र महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। गयाकोटा सप्तऋषि मंदिर के पास इंदिरानगर में होने वाले इस आयोजन में मानस कथा मर्मज्ञ अयोध्या निवासी सिध्द बाबा नरसिंहदास महाराज के श्रीमुख से श्रध्दालु श्रीराम कथा का रसपान करेंगे। कथा स्थल पर विशाल डोम का निर्माण किया जा रहा है जहां हजारों श्रध्दालु एक साथ बैठकर कथा श्रवण कर सकेंगे।
आयोजन समिति के अजीत मंगलम एवं रवि राय के अनुसार विश्व विराट मानव कल्याण सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट गुजरात तथा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महावीरदास महाराज एवं भक्तजनों द्वारा आयोजित कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी हरिसिंह यादव होंगे। 13 अप्रैल शाम 5 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर निकास चौराहा से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल गयाकोटा सप्तऋषि मंदिर के पास इंदिरानगर पहुंचेगी। 14 अप्रैल से संगीतमय श्रीराम कथा प्रारंभ होगी जो 22 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक चलेगी। कथा का सीधा प्रसारण दिशा टीवी पर प्रतिदिन कथा समय पर ही होगा। हरिसिंह यादव, रवि राय, अजीत मंगलम, नितिन शर्मा, ललित मीणा, संजय ठाकुर, चेतन आर्य, प्रवीण कुशवाह, जानकीलाल परमार, महेश पोरवाल, अरविंद व्यास, निखिलेश शर्मा, विश्वास पोरवाल, पिंटू ठाकुर, विक्रमसिंह, दिनेश प्रजापति, महेश कुशवाह, संतोष राव कदम, नितिन व्यास आदि ने धर्मप्राण जनता से शोभायात्रा तथा कथा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।