पंजा कुश्ती में आकाश और फरहीन ने जीता गोल्ड
लखनउ में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में उज्जैन के 4 खिलाड़ियों का हुआ चयन
उज्जैन। म.प्र. आर्म रेसलिंग पंजा कुश्ती फेडरेशन द्वारा 39वीं राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती का आयोजन आईपीसी कॉलेज भोपाल में किया गया जिसमें प्रदेश के 153 बाहुबलियों के बीच उज्जैन के आकाश यादव ने 110 किलोग्राम में गोल्ड व महिला खिलाड़ी फहरीन देहलवी ने 75 किलोग्राम में गोल्ड जीतकर उज्जैन को गौरवान्वित किया।
उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष संदीपसिंह कुशवाह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन म.प्र. पंजा कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष मनोहर शेखावत व सचिव तारिक भाई द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में उज्जैन का 12 सदस्यों के दल ने अपने पंजे का लोहा मनवाया। उज्जैन के ही अजय आंजना व अभिषेक शर्मा ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि आरिफ मसूद द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। मैनेजर जितेन्द्रसिंह कुशवाह व कोच प्रतीक तोमर के नेतृत्व में उज्जैन के विजेता चारों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा में हुआ जो लखनउ में 9 से 14 मई को होगी। उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ की इस एतिहासिक उपलब्धि पर संस्था सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की।