top header advertisement
Home - उज्जैन << चना, मसूर व सरसो की समर्थन मूल्य पर खरीदी, जिले की 7 मंडियों में व 2 उप मंडियों में होगा उपार्जन

चना, मसूर व सरसो की समर्थन मूल्य पर खरीदी, जिले की 7 मंडियों में व 2 उप मंडियों में होगा उपार्जन


 

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार जिले में चना, मसूर व सरसो का उपार्जन मंगलवार 10 अप्रैल से प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिये जिले की 7 मंडियों क्रमश: उज्जैन, तराना, महिदपुर, नागदा, बड़नगर, खाचरौद एवं उन्हेल में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं। पंजीकृत किसानों की संख्या को देखते हुए तराना तहसील की उप मंडी माकड़ोन तथा महिदपुर तहसील की उप मंडी महिदपुर रोड में भी खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन मंडियों में 1 से लेकर 4 उपार्जन समितियों को नियुक्त किया गया है।

      उल्लेखनीय है कि चना का समर्थन मूल्य 4400, मसूर का 4250 तथा सरसो का समर्थन मूल्य 4000 रूपये निर्धारित है। इसके अतिरिक्त कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत किसानों को 100 रूपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी।

बताया गया कि पंजीकृत किसानों को एनआईसी भोपाल से एसएमएस द्वारा उपार्जन की  की सूचना दी जायेगी। एसएमएस प्राप्त होने पर ही किसान खरीदी केन्द्र पर जायें। जिन्स (उपज) के उपार्जन के पूर्व नेफेड के सर्वेयर द्वारा एफएक्यू क्वालिटी का निर्धारण किया जायेगा।

Leave a reply