19 हजार किसानों को गेहूं खरीदी का 146 करोड़ रूपये का भुगतान
उज्जैन । जिले में 74 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। अभी तक जिले में 19 हजार 139 किसानों से 1 लाख 31 हजार 468 क्विंटल गेहूं उपार्जित किया गया है। इसके लिये किसानों को 146 करोड़ 72 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने बताया कि मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन द्वारा 74 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।