21 अप्रैल को एलिम्को की उज्जैन इकाई का शुभारम्भ होगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत सहित अन्य मंत्री भाग लेंगे
उज्जैन । कृत्रिम अंग निर्माण करने वाली संस्था एलिम्को की उज्जैन इकाई का शुभारम्भ 21 अप्रैल को प्रात: 11 बजे किया जायेगा। शुभारम्भ कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री श्री गोपाल भार्गव आदि शामिल होंगे।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने आज एलिम्को की निर्माणाधीन इकाई के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी। सामाजिक न्याय मंत्री ने ट्राईसायकल निर्माण शेड, ट्राईपॉड, कैलिपर्स तथा स्टिक आदि के निर्माण की इकाईयों का अवलोकन किया तथा दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मोटराईज्ड ट्राईसायकल को चलाकर देखा तथा निर्माण इकाई के प्रभारी को कहा कि सायकल की मजबूती को और बढ़ाया जाये। इस अवसर पर विधायक श्री सतीश मालवीय, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री सचिन सक्सेना सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री ने पत्रकारों से इस अवसर पर बताया कि 21 अप्रैल को शुभारम्भ अवसर पर दिव्यांगों के लिये रोजगार मेला भी आयोजित किया जायेगा। इसमें 40 से अधिक संस्थाओं द्वारा कैम्पस ड्राइव करते हुए विभिन्न दिव्यांगों का रोजगार के लिये चयन किया जायेगा। एलिम्को की इस इकाई में दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिये ट्रेनिंग सेन्टर भी खोला जा रहा है। यहां पर 78 लोगों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर ऋण सुविधा एवं उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एलिम्को इकाई में 29 पदों की भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे, किन्तु इसमें केवल 26 व्यक्तियों ने ही आवेदन किया एवं 11 लोगों का इसके लिये चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुन: विज्ञापन निकालकर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 अप्रैल कर दी गई है।
केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि एलिम्को की मुख्य इकाई कानपुर में है तथा उसका भी विस्तार किया गया है। प्रदेश में जबलपुर में इसकी शाखा है और उज्जैन में एक नई शाखा खोली जा रही है। यहां पर दिव्यांगों के लिये ट्राईसायकल, ट्रायपॉड, कैलिपर्स, मोटराईज्ड ट्राईसायकल, स्टिक आदि का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जायेगा।