बाल सम्प्रेषण गृह के सहायक ग्रेड-3 निलम्बित, रसोईये की सेवाएं समाप्त
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बाल सम्प्रेषण के सहायक ग्रेड-3 शशिकान्त देशभरतार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने तथा रसोईये के रूप में काम करने वाली सुनीता निगम की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि बाल सम्प्रेषण गृह से बालकों के पलायन करने की जांच कलेक्टर द्वारा सहायक संचालक बाल भवन श्रीमती अंजली खड़गी को सौंपी थी। जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।