top header advertisement
Home - उज्जैन << विभिन्न स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब का शुभारम्भ किया गया

विभिन्न स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब का शुभारम्भ किया गया


 

      उज्जैन । मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार उज्जैन जिले में जिला मुख्यालय पर एवं खाचरौद, नागदा, तराना, महिदपुर एवं बड़नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विगत 6 अप्रैल को साक्षरता क्लब का शुभारम्भ किया गया। साक्षरता क्लब का गठन करने का उद्देश्य बच्चों के लिये प्रचलित कानूनी व्यवस्था तथा भारत के सभी नागरिकों में कानून के प्रति रूचि बढ़ाने और स्कूल स्तर से ही विधिक जानकारी प्रदान करना है। बच्चों में यह जागरूकता पैदा करना कि न्यायपालिका न्याय प्राप्त करने के लिये कारगर माध्यम है। गठित किये गये विधिक साक्षरता क्लबों के क्रियाकलापों की समीक्षा जिला स्तर पर जिला न्यायाधीश एवं तहसील स्तर पर पदस्थ न्यायिक अधिकारियों द्वारा की जायेगी।

      साक्षरता क्लबों का गठन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया है। उज्जैन में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, स्कूल के प्राचार्य श्री भरत व्यास, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इसी तरह अन्य तहसील स्तरों पर विधिक साक्षरता क्लबों का उद्घाटन किया गया। इनमें सम्बन्धित स्कूलों के प्राचार्य, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री विक्रमसिंह बुले, श्री विवेक श्रीवास्तव, न्यायिक दण्डाधिकारी श्री नागेश, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री पीसी गुप्ता, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री एसके जोशी विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहे। उद्घाटन अवसरों पर सभी स्कूलों में प्राचार्यगण, पैनल अधिवक्तागण, अध्यापकगण एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a reply