पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर हर 1-2 किमी पर रखें पानी के टेंकर
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को बृहस्पति भवन में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि यात्रा के पड़ाव स्थल के साथ-साथ हर एक-दो किलो मीटर की दूरी पर पानी के टेंकर की व्यवस्था अनिवार्यत: की जाये। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को दिन में दो बार प्रात: एवं शाम को फॉगिंग करने के निर्देश दिये हैं तथा जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 10 हजार से अधिक है, उन्हें फॉगिंग उपकरण खरीदने को भी कहा है। स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने पीएचई एवं पंचायत विभाग को शौचालयों में पानी की व्यवस्था प्राथमिकता से करने के लिये कहा है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि शाम को 5 से 6 बजे के बीच सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाये, ताकि पंचक्रोशी यात्रियों को नंगे पैर चलने में सहूलियत हो। कलेक्टर ने पड़ाव स्थलों पर कला पथक दल एवं क्षेत्रीय भजन मण्डलियों को प्रस्तुति देने को कहा है।
आपातकालीन परिस्थितियों के लिये हों उचित संसाधन
कलेक्टर ने श्री संकेत भोंडवे ने हर पड़ाव पर सभी आवश्यक दवाईयां सुलभ स्थान पर रखे जाने का जिम्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा है। सीएमएचओ को एंटीवैनम (सर्पदंश पर दिया जाने वाला इंजेक्शन), दर्द निवारक दवाईयां, मलहम, उल्टी-दस्त, घबराहट, ब्लड प्रेशर आदि की दवाईयां चौबीस घंटे उपलब्ध रखने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को भी ऐसे स्थान पर तैनात रखने को कहा गया है, जहां से आवश्यकता पड़ने पर उसे तुरन्त रवाना किया जा सके। कलेक्टर ने वन विभाग को पड़ाव स्थलों व यात्रा मार्ग से मधुमक्खी के छत्तों को हटाने एवं सांप पकड़ने वालों की व्यवस्था करने को कहा है।
दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों के लिये मोबिलिटी वेन में होंगे सहायक उपकरण
कलेक्टर ने बताया कि पंचक्रोशी यात्रा के दौरान दिव्यांगों एवं वरिष्ठजनों के लिये सहायक उपकरण जैसे- ऑर्थोस्टिक, श्रवण यंत्र आदि मोबिलिटी वेन में उपलब्ध रहेंगे। सभी पड़ावों पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिये हैं। कंट्रोल रूम पर गुमशुदा तलाश केन्द्र, सूचना केन्द्र, व्हील चेयर, स्ट्रेचर आदि रहेंगे।
दुर्घटना संभावित चौराहों व तिराहों पर कलेक्टर ने यातायात नियंत्रण के लिये बैरिकेट्स लगाने के निर्देश दिये हैं। करोहन और नलवा पड़ाव के मध्य पेड़ों की संख्या कम होने से छाया के लिये जगह-जगह टेन्ट लगाने के निर्देश दिये हैं। खाद्य विभाग को शहर व आसपास होने वाले भण्डारे में खाद्य सामग्री का निरीक्षण करने को कहा गया है, जिससे लोगों को फूड पॉयजनिंग से बचाया जा सके। पंचक्रोशी यात्रा के सभी पड़ावों पर श्रम विभाग द्वारा असंगठित श्रमिकों के पंजीयन सम्बन्धी जानकारी के साथ-साथ फार्म भी उपलब्ध कराये जायेंगे।
नाआनि के कम्प्यूटर ऑपरेटर्स का 15 दिन का वेतन कटेगा
कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए पाया कि नागरिक आपूर्ति निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर्स द्वारा गेहूं उपार्जन सम्बन्धी डाटा की फिडिंग का कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को नागरिक आपूर्ति निगम के सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर्स का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। मंडी समितियों को भी निर्देशित किया गया है कि भुगतान एवं परिवहन का काम 80 प्रतिशत से अधिक होना चाहिये। कोई भी गोडाउन बिना एसडीएम की अनुमति के खोले नहीं जायें।
मंगलवार 10 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे चना, मसूर व सरसो के उपार्जन जिला विपणन अधिकारी को उपार्जित सरसो, चना, मसूर के परिवहन की व्यवस्था एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिये खरीदी केन्द्र पर नेफेड के सर्वेयरों की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही खरीदी समाप्ति तक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक को चना, सरसो व मसूर के भण्डारण की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। कृषि विभाग के उप संचालक एवं जिला खाद्य अधिकारी को खरीदी समाप्ति तक मंडी स्तर पर अनुविभागीय स्तर पर निरीक्षण कमेटी का गठन, मॉनीटरिंग एवं प्रतिवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि 13, 14 एवं 15 अप्रैल को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में श्रमिक पंजीयन को भी एजेण्डा में शामिल किया जाये। ग्राम सभाओं में श्रमिक पंजीयन की जानकारी वाले 20 हजार पेम्पलेट बांटे जायें। इसी प्रकार समाधान एक दिवस की जानकारी वाले 10 हजार पेम्पलेट बांटे जायें।
कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन में दर्ज नल जल योजना की शिकायतों के निराकरण शीघ्र करने के निर्देश जिला पंचायत को दिये हैं। इसी प्रकार राजस्व एवं वित्त सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है। बताया गया कि आगामी 28, 29 व 30 अप्रैल को होने वाले विराट गुरूकुल सम्मेलन की तैयारियों के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।