ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स क्लब की द्वितीय वार्षिक साधारण सभा हुई
उज्जैन। ग्रामीण बैंक आफिसर्स क्लब उज्जैन की द्वितीय वार्षिक साधारण सभा क्षिप्रा उद्गम स्थल उज्जैनी में हुई। इस सभा में क्लब के सदस्यों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया।
उल्लेखनीय है कि यह क्लब विगत 2 वर्षों से बैंक अधिकारियों के सामाजिक सरोकार के प्रमुख माध्यम के रूप में सामने आया है। क्लब सदस्यों द्वारा की गई गतिविधियों में समाज रक्षा में अग्रणी पुलिस कर्मियो का सम्मान, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, निराश्रित बालिकाओं को उपहार प्रदान किया जाना आदि शामिल रहे हैं। क्लब की इस बैठक में अमित शुक्ला का क्लब अध्यक्ष एवं पीसी व्यास का सचिव के रूप में सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। यह जानकारी नव मनोनीत प्रचार सचिव देवलाल मीणा ने दी।