बच्चों के विकास के लिए अभिभावकों की कार्यशाला
उज्जैन। बच्चों में कितनी किस्म की इंटेलिजेंस होती है, हमारे बच्चे में
कौन सी इंटेलीजेंस हैं, हमारा बच्चा मुस्तकबिल में क्या बना सकता हे।
हमकों आज ही पता चला सकता है। साथ ही बच्चों में कितनी मेंटल डिसऑर्डर्स
होते हैं स्टडी में कितनी मेंटल प्रॉब्लम आती है उनको कैसे पहचानना है और
किस थैरेपी दवा या गहीजा से इलाज करना है, बच्चे को आम इंसान बनाने के
लिए हमें आज ही से क्या प्लान और कौन से तरीके अपनाने हैं इस पर 7 से 10
अप्रैल तक कार्यशाला दोपहर में 3 से 5 तक शिवम इंपीरियल होटल कोटमुहल्ला
में रोड़ हॉल में आयोजित की जा रही है। अशरफ पठान के अनुसार सईद नासिर अली
नदवी के द्वारा आयोजित कार्यशाला में बच्चे बिल्कुल भी अलॉव नहीं हैं
पैरेंट्स अपने रिलेटिव्स, ताल्लुकवालों को ही साथ ला सकते हैं।