200 रुपए प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि जमा होगी किसानों के खाते में
Ujjain @ मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्राथमिक साख सहकारी समितियों के माध्यम से ई-उपार्जित मात्रा पर 200 रुपए प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि पात्र किसान के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक के अनुसार 2018-17 में ई-उपार्जन के तहत पंजीकृत किसान, जिनके द्वारा गेहूं का विक्रय प्राथमिक साख सहकारी समिति में किया था, उन सभी किसानों से आग्रह किया है कि यदि उनके बैंक खाते में कोई परिवर्तन या संशोधन हो तो वे प्राथमिक साख सहकारी समिति, जहां पर उन्होंने गेहूं विक्रय किया गया था, पर संपर्क कर बैंक खाता संशोधन के लिए 13 अप्रैल के पूर्व आवेदन करें।