संत कवराम जन्मोत्सव 13 को मनाएंगे
ujjain @ संत कवराम स्मरण समिति की बैठक सिंधी कॉलोनी में हुई। इसमें 13 अप्रैल को संतश्री का जन्मोत्सव कॉलोनी के झूलेलाल मंदिर में धूमधाम से मनाने के लिए प्रचार-प्रसार समिति का गठन किया गया। साथ ही समाज के वरिष्ठों को भी आमंत्रित करने पर ध्यानाकर्षण किया गया। बैठक में दीपक वाधवानी, दीपक बेलानी, गोपाल बलवानी, किशोर मुलानी, किशोर बजाज, विकी खुशलानी, मनीष चांदवानी मौजूद थे। जानकारी समिति प्रमुख सुनील नवलानी ने दी।