top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन दिनी डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला आज से

तीन दिनी डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला आज से


Ujjain @ डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी स्मृति सेवा न्यास की ओर से माधव सेवा न्यास में रविवार से तीन दिनी डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला होगी। 10 अप्रैल तक चलने वाली व्याख्यानमाला में प्रतिदिन रात 8.30 बजे से विभिन्न विषयों पर विद्वान संबोधित करेंगे। माधव सेवा न्यास में शनिवार को व्याख्यानमाला समिति की बैठक हुई। इसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। व्याख्यानमाला के पहले दिन रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबले 'संघ की संकल्पना से राष्ट्र का परम् वैभव' विषय पर व्याख्यान देंगे। 9 अप्रैल को विवेक घलसासी का 'मनुष्य निर्मिति का केंद्र-हमारा परिवार' विषय पर व्याख्यान होगा। अंतिम दिन 10 अप्रैल को मुख्य वक्ता डॉ. अमिता अजय पत्की 'भारतीय पर्यावरण संरक्षण-वैज्ञानिक आधार' विषय पर संबोधित करेंगे। प्रथम दिन की अध्यक्षता संत स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज करेंगे। द्वितीय व तृतीय दिवस पर अध्यक्षता क्रमशः संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज एवं डॉ. ललिता पेंढ़ारकर करेंगी।

Leave a reply