एक शाम शशि के नाम कार्यक्रम आज
Ujjain @ मोहम्मद रफी सामाजिक शोध संस्थान की ओर से कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में रविवार शाम 7.30 बजे एक शाम शशि के नाम कार्यक्रम होगा। इसमें अभिनेता शशि कपूर को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी। संस्था निर्देशक डॉ. तेजकुमार मालवीय ने बताया आशुतोष पुरोहित, सुरेश कुमार, अली हुसैन, हरपालसिंह चावला, अनिता सोलंकी, नेहा आचार्य, डॉ. कमलेश सोनी शशि कपूर की फिल्मों के गीत सुनाएंगे।