top header advertisement
Home - उज्जैन << पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु जलपात्र वितरित

पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु जलपात्र वितरित



उज्जैन। क्षिप्रा स्लिमिंग महिला विंग के तत्वावधान में गर्मी के मद्देनजर पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु महिलाओं को जलपात्र वितरित किये गये साथ ही गोवा की थीम पर गेट टू गेदर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला सदस्याओं ने गर्मी में बचाव के उपाय बताए। 
अंजु सुराना के अनुसार इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका संगीता अग्रवाल, संचालिका नंदिनी जोशी, अंजू सुराना, श्रध्दा शर्मा, आशा सेठिया, राजकुमारी जैन, साधना उपाध्याय, सरोज जोशी, अनिता जोशी, स्नेहलता चौधरी, दिव्या गोयल, उषा त्रिपाठी, रिया जोशी, वैदिका जोशी, इंदु गोयल, ऐश्वर्या सुराना आदि उपस्थित थीं। 

Leave a reply