पटवारी प्रशिक्षण शाला में भोजन आदि के लिये निविदा आमंत्रित
उज्जैन । पटवारी चयन परीक्षा-2018 में चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण लालपुर स्थित पटवारी प्रशिक्षण शाला में जारी है। प्रशिक्षण आगामी छह माह तक जारी रहेगा। प्राप्त जानकारी में बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के भोजन, चाय, नाश्ते आदि व्यवस्थाओं के लिये 13 अप्रैल की सायं 5.30 बजे निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदाएं भू-अभिलेख कार्यालय में जमा की जा सकती हैं।