बान्द्रा टर्मिनल-राम नगर एक्सप्रेस अब नागदा जंक्शन पर भी रूकेगी
मंत्री श्री गेहलोत के विशेष प्रयासों से मिली स्वीकृति
उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत के विशेष प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा हफ्ते में एक बार चलने वाली बान्द्रा टर्मिनल-राम नगर एक्सप्रेस (क्रमांक 19061/19062) के नागदा जंक्शन पर ठहराव की स्वीकृति प्रदाय कर दी गई है। मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को इसके लिये हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से नागदा क्षेत्र के निवासियों को बहुत लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि विगत 17 मार्च को उज्जैन-फतेहाबाद गेज परिवर्तन कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने उज्जैन आये रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से इस सम्बन्ध में चर्चा की थी।