शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में कैरियर गाइडेंस सेमीनार सम्पन्न
उज्जैन । गत दिवस शुक्रवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक निजी कंपनी द्वारा इंटरव्यू एवं कैरियर गाइडेंस सेमिनार सम्पन्न किया गया। यह कार्यक्रम इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी, कम्प्यूटर साइंस एवं टेलीकम्युनिकेशन तथा इंजीनियरिंग ब्रांच के अन्तिम वर्ष डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित किया गया। कंपनी की ओर से हिमांशु मेहता और नागेन्द्रसिंह पंवार द्वारा प्रोफाइल प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि अच्छी कंपनियों में जॉब कैसे प्राप्त करें। आवेदनकर्ता किस तरह अपनी प्रोफाइल बनायें और कैम्पस इंटरव्यू में निश्चित सफलता के लिये किस प्रकार तैयारी करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री एनडी महाजन ने की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिश्रम और ईमानदारी से अनुशासन का पालन करते हुए अपना कार्य करना चाहिये। तीनों शाखाओं से लगभग 100 पात्र उम्मीदवार कैम्पस इंटरव्यू के लिये शामिल किये गये। कंपनी द्वारा शीघ्र ही चयनित उम्मीदवारों की सूची मेल द्वारा भेजी जायेगी। सेमिनार एवं इंटरव्यू प्रोग्राम में डॉ.मोइज कॉन्ट्रेक्टर, कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ.मुंशीजी, श्री मदन सोलंकी, थॉमस मेडा, श्री एमएस नागौरी एवं श्री जितेन्द्र वर्मा ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी के विभागाध्यक्ष श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने किया और आभार प्रदर्शन आईटी विभाग के व्याख्याता श्रीमती राशि सक्सेना ने किया। उक्त जानकारी शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के श्री सुरेन्द्रसिंह राजपूत द्वारा दी गई।