राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन के टीकाकरण कार्य की शुरूआत की
उज्जैन । विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को भोपाल में न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन के टीकाकरण कार्य की शुरूआत प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। दस्तक अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने पर उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, डीपीएम, एम एण्ड ई आफिसर, बीएमओ उन्हेल एवं उन्हेल की एएनएम को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया।
उल्लेखनीय है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों में संक्रामक बीमारियों से होने वाली मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है। इसकी वजह से कई बच्चों की मृत्यु हो जाती है। निमोनिया अनेक संक्रामक कारणों से होता है। हालांकि बच्चों में बैक्टीरियल निमोनिया का प्रमुख कारण न्यूमोकोकस है। कई कारण बच्चों में निमोनिया होने का खतरा बढ़ सकता है जैसे- कुपोषण या किसी अन्य बीमारी की वजह से कमजोर प्रतिरोधक क्षमता, वातावरण सम्बन्धित कारण जैसे- घरों में हवा का प्रदूषण, घर में काफी भीड़ तथा घर में सदस्यों द्वारा धुम्रपान से बच्चों को खतरा रहता है। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी बच्चों को उक्त बीमारी से बचाव के लिये न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन का टीकाकरण किया जायेगा। यह टीकाकरण जिले की प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों में और स्वास्थ्य संस्थाओं में किया जायेगा।
न्यूमोकोकल बीमारी स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया बैक्टीरिया जिसे न्यूमोकोकस भी कहते हैं, के द्वारा होने वाली बीमारियों का समूह है। न्यूमोकोकस निमोनिया होने का मुख्य कारण है और शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है। यह दिमागी बुखार, सेप्सिस, साईनुसाइटिस, ब्राँकाईटिस एवं मध्य कान का संक्रमण भी कर सकता है। आमतौर पर बिना किसी बीमारी के स्वस्थ बच्चों के नाक और गले में पाया जाता है। कभी-कभी नाक और गले में न्यूमोकोकाई होने से न्यूमोकोकल बीमारी हो सकती है। यह बैक्टीरिया मरीज अथवा ऐसे स्वस्थ व्यक्ति स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया बैक्टिरिया का कैरियर है, उनके रेस्पिरेटरी सिक्रीशन से संक्रमण कर सकता है। इनसे बचाव के लिये न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन का टीका बच्चों को लगाना आवश्यक है। यह बीमारी 5 साल से कम उम्र के बच्चों में वैक्सीन द्वारा रोकी जा सकने वाली बीमारियों से होने वाली मृत्यु का मुख्य कारण है। भारत में न्यूमोकोकल कॉन्ज्यूगेट वैक्सीन 2017 से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में चरणबद्ध रूप से शामिल किया है और यह नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।