top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर पानी का छिड़काव होगा

पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर पानी का छिड़काव होगा


 

उज्जैन । पंचक्रोशी यात्रा में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु शामिल होते हैं। कई श्रद्धालु यात्रा में नंगे पैर चलते हैं। वर्तमान की भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर पानी का छिड़काव किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने जनपद पंचायत घट्टिया एवं उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगर पालिक निगम से समन्वय कर उक्त कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में पड़ाव स्थलों एवं यात्रा मार्ग की ग्राम पंचायतों में उपलब्ध टेंकरों का तथा नजदीकी ग्राम पंचायतों के टेंकरों का उपयोग सुनिश्चित करें। टेंकरों का उपयोग पानी छिड़काव के साथ-साथ पेयजल हेतु भी आवश्यकता अनुसार किया जाये।

Leave a reply