top header advertisement
Home - उज्जैन << पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थलों की साफ-सफाई आदि की मॉनीटरिंग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थलों की साफ-सफाई आदि की मॉनीटरिंग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त


 

उज्जैन । पंचक्रोशी यात्रा में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थल पर स्थाई-अस्थाई शौचालय एवं पड़ाव स्थलों की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिये स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायतों में कार्यरत खण्ड समन्वयकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।

आदेश के तहत पिंगलेश्वर एवं उंडासा पड़ाव के लिये जनपद पंचायत खाचरौद के खण्ड समन्वयक श्री अनिल चावण्ड, करोहन एवं नलवा पड़ाव स्थल के लिये जनपद पंचायत बड़नगर के खण्ड समन्वयक श्री प्रशान्त दवे, अंबोदिया एवं कालियादेह पड़ाव स्थल के लिये जनपद पंचायत घट्टिया के खण्ड समन्वयक श्री प्रीतमसिंह मेवाड़ा और जैथल पड़ाव स्थल के लिये महिदपुर के श्री हेमेन्द्रसिंह राठौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने पड़ाव स्थल पर 15 से 20 स्वच्छता प्रेरक/स्वच्छाग्राही की टीम को लेकर सौंपी गई व्यवस्थाओं को सम्पादित करायें। साथ ही अपने पास के पड़ाव स्थल की सफाई व्यवस्था हेतु नियुक्त सफाईकर्मियों की सूची साथ में रखें। इसके अतिरिक्त पंचक्रोशी यात्रा अवधि के दौरान जिला पंचायत के पंचक्रोशी के नोडल अधिकारी श्री व्हीके त्रिपाठी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य दायित्वों को पूर्ण करें।

Leave a reply