top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी यात्रा 11 अप्रैल से प्रारम्भ होगी 16 अप्रैल को समापन

पंचक्रोशी यात्रा 11 अप्रैल से प्रारम्भ होगी 16 अप्रैल को समापन


 

जिला पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित

उज्जैन । पंचक्रोशी यात्रा 11 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 16 अप्रैल को समाप्त होगा। पंचक्रोशी यात्रा के सुचारू व्यवस्था एवं आकस्मिक कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री अजय भालसे को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 992679776 है। कंट्रोल में अलग-अलग समय में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने ड्यूटी आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के मुताबिक कंट्रोल रूम में 9 अप्रैल से 10 अप्रैल की प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायत की सहायक ग्रेड-3 श्रीमती भागवन्ती शर्मा, जिला पंचायत मनरेगा के श्री दीपक सोनी तैनात रहेंगे। इनके सहयोगी कर्मचारी भृत्य श्री खुशालसिंह रहेंगे। इसी तरह 9 अप्रैल से 10 अप्रैल को शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक जनपद पंचायत महिदपुर के पीसीओ श्री विनायक तायड़े एवं जनपद पंचायत घट्टिया के सहायक ग्रेड-3 श्री देवजी परमार को नियुक्त किया गया है। इनके सहयोगी कर्मचारी मत्स्य विभाग के भृत्य श्री घनश्याम परमार रहेंगे। इसी प्रकार 11 अप्रैल एवं 12 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायत उज्जैन के पीसीओ श्रीमती आरती चौबे एवं जनपद पंचायत तराना के पीसीओ श्रीमती पिंकी बाकड़े को तैनात किया गया है। इनके सहयोगी जनपद पंचायत उज्जैन के भृत्य श्री लश्करी होंगे। वहीं 11 एवं 12 अप्रैल को शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक जनपद पंचायत उज्जैन के सहायक ग्रेड-3 श्री पंकज कुरील एवं जनपद पंचायत तराना के पीसीओ श्री संजय पाराशर को तैनात किया गया है। इनके सहयोगी कर्मचारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के भृत्य श्री गणपतराव मोरे रहेंगे।

इसी तरह 13 अप्रैल एवं 14 अप्रैल की प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायत उज्जैन की सहायक ग्रेड-3 श्रीमती रंजना चव्हाण एवं जिला पंचायत उज्जैन के क्वालिटी मॉनीटर श्रीमती प्रतिभा तिवारी को नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिये जिला पंचायत के भृत्य श्री मुकेश होंगे। वहीं 13 एवं 14 अप्रैल की शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक जनपद पंचायत घट्टिया की सहायक ग्रेड-2 श्री रविन्द्र जाधव एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उज्जैन के सहायक ग्रेड-3 श्री अमित पटेल को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है। इनके सहयोग के लिये भृत्य श्री सुदेश चिरोलिया होंगे। कंट्रोल रूम में 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद पंचायत उज्जैन की सहायक ग्रेड-3 श्रीमती सन्ध्या रघुवंशी एवं जिला पंचायत की पीसीओ श्रीमती मीना सिसौदिया और उनके सहयोग के लिये सामाजिक न्याय विभाग के भृत्य श्री योगेश और 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल को शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक जनपद पंचायत बड़नगर के सचिव श्री जगन रायकवार एवं जनपद पंचायत बड़नगर के सचिव श्री बबलू और उनके सहयोग के लिये सामाजिक न्याय विभाग के भृत्य श्री राघवेन्द्र सोलंकी को नियुक्त किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे कंट्रोल रूम में सतत रूप से पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थल के झोनल, नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों से दूरभाष पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर प्रस्तुत करेंगे। कंट्रोल रूम में जिस विभाग की शिकायत प्राप्त होगी, उसके लिये तत्काल सम्बन्धित विभाग के जिला अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करायें। गंभीर किस्म की शिकायत मिलने के सम्बन्ध में तत्काल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराया जाये। निर्धारित समय के पश्चात रिलीवर आने पर ही कंट्रोल रूम छोड़ेंगे तथा आगामी दिनांक की ड्यूटी से सम्बन्धित कर्मचारियों को दूरभाष पर अवगत करायेंगे। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बीएस मण्डलोई के मोबाइल नम्बर 9425445065 पर सम्पर्क करें।

Leave a reply