दिव्यांग शिक्षक ने किया सैनिकों का सम्मान
उज्जैन @ उज्जैन विकासखंड का तालोद एसा गांव है जिसकी पहचान अब सैनिकों के गांव के रूप में होने लगी है, क्योंकि इस छोटे से गांव के 11 सैनिक देश की सीमाओं पर अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं। यहीं पर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम तालोद में गांव के दो सैनिकों का सम्मान किया गया।
उज्जैन विकासखंड का एकमात्र शा.उ.मा.वि. तालोद ऐसा स्कूल है जहां पर सैनिकों का सम्मान किया जाता है। यह परंपरा स्कूल के दिव्यांग शिक्षक आरिफ द्वारा शुरू की गई है शनिवार को विद्यालय में भारतीय सेना के दो जवान उपेन्द्र सोलंकी और प्रताप आंजना का सैनिक गौरव सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य नरेन्द्रकुमार शर्मा, शिक्षक प्रमोद खत्री, बिहारीलाल मालवीय, ज्योति वालुस्कर, राधारानी जादव आदि उपस्थित थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तालोद के वरिष्ठ दिव्यांग शिक्षक मो. आरिफ में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूटकर भरा है, कवि, शायर, गजलकार के रूप में आपने शहर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। ग्राम तालोद में बेहतर शिक्षा देने के साथ आरिफ समाजसेवी और देशसेवा में भी अग्रणी रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आज ग्राम तालोद के 11 सैनिकों में से 5 सैनिक मो. आरिफ के शिष्य रहे हैं। भारतीय सेना में सैनिक गांव के युवक जब तालोद आते हैं तो मो. आरिफ इन्हें सैनिक गौरव सम्मान से सम्मानित करते हैं।