12 हजार किसानों का भावांतर योजना में पंजीयन ही नहीं हुआ और पोर्टल बंद
Ujjain @ भावांतर भुगतान योजना में कई किसानों का पंजीयन ही नहीं हुआ और पोर्टल बंद हो गया। ऐसे में जिले के 12 हजार किसान लहसुन की फसल का पंजीयन करवाने से वंचित हो गए। बगैर पंजीयन के पोर्टल बंद होने से किसान विरोध में हैं। उनका कहना है कि हम तो अंतिम तारीख के पहले ही पंजीयन के लिए गए थे लेकिन पंजीयन नहीं हुआ।
जिले की सहकारी सोसायटियों में भावांतर भुगतान योजना में लहसुन के लिए किसानों के पंजीयन किए गए। सोसायटियों में करीब 77 हजार फार्म जमा हुए थे। इनमें से 65 हजार किसानों के पंजीयन हुए, उसके बाद पोर्टल बंद हो गया। इस वजह से करीब 12 हजार किसान पंजीयन से वंचित रह गए। सहकारिता विभाग का तर्क है कि पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मार्च थी। इस तारीख तक व उसके पहले जो किसान आए थे, उनका पंजीयन हो गया। उसके बाद पोर्टल बंद हो गया। जिसके चलते 12 हजार किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया। उनका भी पंजीयन हो सके, इसके लिए शासन को लिखा है कि पोर्टल खोला जाए। हालांकि अब तक न तो शासन स्तर से कोई जवाब आया है और न पोर्टल खोला है। इस बीच किसान पंजीयन करवाने के लिए परेशान हो रहे हैं। उन्होंने सहकारिता विभाग व सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की है।