शयन आरती तक 6 अधिकारियों की ड्यूटी
Ujjain @ महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने के लिए रोज भस्म आरती से लगाकर रात 11 बजे होने वाली शयन आरती तक मंदिर प्रबंध समिति ने 6 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यह ड्यूटी भी तारीख वार लगाई है। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया सहायक प्रशासनिक अधिकारी एसपी दीक्षित, दिलीप गरुड़, आरके तिवारी, सहायक प्रशासक प्रीति चौहान, सतीश व्यास व पीआरओ गोरी जोशी की विभिन्न तारीखों में ड्यूटी लगाई है।