top header advertisement
Home - उज्जैन << बेहतर सेवाएं देने पर डॉ. देशमुख व डॉ.जायसवाल का कल होगा सम्मान

बेहतर सेवाएं देने पर डॉ. देशमुख व डॉ.जायसवाल का कल होगा सम्मान


Ujjain @ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार करने तथा चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। भोपाल में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें देशमुख अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ व अस्पताल की को-डायरेक्टर डॉ.स्नेहल देशमुख व महिदपुर की डॉक्टर निलिमा जायसवाल को पुरस्कृत किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ.वीके गुप्ता ने बताया प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सरकारी व प्राइवेट अस्पताल की डॉक्टर्स की सेवाएं ली जाती है। उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार दिया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान में बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए उज्जैन से डॉ.स्नेहल देशमुख व महिदपुर की डॉ.निलिमा जायसवाल का चयन हुआ है। उन्हें भोपाल में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Leave a reply