top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्यावरण को स्वस्थ, सुंदर बनाने के संकल्प के साथ हुआ श्री सैजस्वी फाउंडेशन का शुभारंभ

पर्यावरण को स्वस्थ, सुंदर बनाने के संकल्प के साथ हुआ श्री सैजस्वी फाउंडेशन का शुभारंभ



उज्जैन। श्री सैजस्वी फाउंडेशन संस्था का शुभारंभ वनविभाग की त्रिवेणी
स्थित पौधरोपणी में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री पारस जैन के
साथ सभी उपस्थितजनों ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को स्वस्थ, सुंदर
बनाने का संकल्प लिया।
संस्था सदस्य श्वेता पंड्या के अनुसार इस अवसर पर केतना मेनन एवं आन्या
श्रीवास्तव ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। भाग्यश्री देशपांडे द्वारा
प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया। मंत्री पारस जैन को प्रार्थना गीत इतना
भाया कि उन्होंने भाग्यश्री देशपांडे को तत्काल मंच पर बुलाकर पुष्पगुच्छ
भेंट कर उसका सम्मान किया। आदित्य श्रीवास्तव, सूर्यांश याग्निक एवं यश
देशपांडे ने समूह गान प्रस्तुत किया। पारस जैन ने अपने उद्बोधन में
संस्था के उद्देश्यों की सराहना करते हुए श्री सैजस्वी फाउंडेशन के
उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a reply