प्रज्ञा कला मंच ने मातृछाया में बच्चों के लिए भेंट की अलमारी एवं अन्य सामग्री
उज्जैन। प्रज्ञा कलामंच तपोभूमि द्वारा 5 अप्रैल को सेवाभारती की मातृछाया संस्था में सेवा कार्य करते हुए अलमारी एवं अन्य सामग्री भेंट की।
मंच अध्यक्ष विनीता कासलीवाल के अनुसार मुनिश्री प्रज्ञासागर महाराज की प्रेरणा से मंच द्वारा प्रतिमाह स्कूलों में कॉपी किताबें भेंट, बेग, गायों की सेवा जैसे सेवा कार्य करने की श्रेणी में गुरूवार को नन्हें बच्चों के लिए सुपरफार्मा के सहयोग से उक्त सेवा कार्य किया गया। इस अवसर पर सुपरफार्मा परिवार की सारिका जैन, सिम्मी जैन के साथ प्रज्ञाकला मंच अध्यक्ष विनीता कासलीवाल, सचिव रूबी जैन, चंदा बिलाला, मोनिका सेठी, मंजू जैन, नीतू जैन, सरोज सेठी, रितू जैन, ज्योति सेठी, रश्मि कासलीवाल, स्नेहलता सोगानी, प्रियंका मोदी, ज्योति जैन आदि मौजूद थीं।