शिवसेना जिला इकाई ने मनमानी फीस, शैक्षणिक सामग्री में कमीशनखोरी का किया विरोध
निरंकुश स्कूल प्रबंधनों पर अंकुश की मांग
उज्जैन। निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने तथा शैक्षणिक सामग्री में कमीशनखोरी के विरोध में शिवसेना जिला इकाई द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में व्याप्त अनियमितताओं पर शिवसेना ने कड़ा विरोध उजागर कर निराकरण की मांग करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधक निरंकुश हो चुके हैं जिस पर अंकुश लगाया जाना जनहित में सार्थक कदम होगा।
जिला प्रमुख दशरथसिंह चौहान के अनुसार संभाग प्रमुख संजय कोठारी के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में कहा कि नवीन शिक्षा सत्र 2018-19 प्रारंभ हो चुका है जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से फीस वसूली जा रही है। एक प्रकार की कक्षा में विभिन्न स्कूलों की पृथक-पृथक फीस वसूली जारही है, इसके अलावा अनेक प्रकार के अनुदान एवं गतिविधियों के नाम पर भी भारी भरकम फीस वसूली जा रही है। साथ ही अनेक स्कूलों में नियत दुकानों से ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके अलावा शैक्षणिक सामग्री आदि के लिए कमीशनबाजी के चलते दुकानें नियत कर दी गई है। इस प्रकार की मनमानी के चलते अभिभावकों/पालकों को जबर्दस्त परेशानी भोगना पड़ रही है। शिवसेना के जिला पदाधिकारीगण संजय कोठारी, पंकज मंडलोई, दशरथसिंह चौहान, धीरजसिंह ठाकुर, अनिल खटीक, लक्ष्मण पटेल, किशोर कुमावत, शुभम परमार, दीपक शर्मा, कमल राय, अनिल चौहान, धीरज जाटवा, बबलू गोस्वामी, विष्णु परमार, राजू देवड़ा, पवन पाल, योगेश मेहरा आदि ने मांग की कि हमारे द्वारा दर्शित समस्याओं का निराकरण के लिए एक नीति निर्धारण करवाया जावे ताकि पालकों, अभिभावकों को उपज रही परेशानियों से निजात मिल सके।