विक्रमोत्सव-2018 के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न
उज्जैन । विक्रम संवत और उज्जैन को कालगणना के केंद्र के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दृष्टि से उज्जैन में शासन के सहयोग से हो रहे विक्रमोत्स्व-2018 की उत्सव आयोजन की कोर समिति की बैठक 5 अप्रैल गुरूवार को समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय आयोजन को दो दिवसीय कर इसे वृहद रूप देने पर विचार-विमर्श किया गया। राष्ट्रीय आयोजन के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने, कार्यक्रम की दिनांक और स्थान को लेकर भी कोर टीम ने विचार-विमर्श किया। समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ मोहन यादव ने सुझाव दिया कि इस आयोजन को प्रदेश और देश को खुशहाल और समृद्ध करने की राजा विक्रमादिय की कार्यशैली और उनके 9 रत्नो की विधाओं को जनसामान्य, शासन, प्रशासन में उन्नत करने और अपनाने के लिये प्रेरित करने के मुख्य उदेश्य के साथ आयोजित किया जाये। आयोजन हेतु समिति एवं अन्य कार्यो की तैयारियों हेतु टीम निर्माण पर भी कोर समिति की सहमति बनी। बैठक में डॉ रमण सोलंकी, डॉ प्रशांत पौराणिक, डॉ उमेश पेंढारकर, डॉ अर्पण भारद्वाज, एन. डी. महाजन, शैलेन्द्र सिंह डाबी, संजय वर्मा, डॉ नागइचे एवं भरत व्यास उपस्थित थे। बैठक का आयोजन पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री एनडी महाजन के निर्देशन में हुआ।