top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसम्पर्क आयुक्त ने वीसी में दिये निर्देश

जनसम्पर्क आयुक्त ने वीसी में दिये निर्देश


 

      उज्जैन । जनसम्पर्क आयुक्त श्री पी.नरहरि ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के समस्त जिलों के जनसम्पर्क अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर विगत 2 माह से सोशल मीडिया के माध्यम से किये जा रहे प्रचार-प्रसार कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश में उज्जैन संभाग के ट्वीटर एवं उज्जैन जिले के फेसबुक पेज का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

      जनसम्पर्क आयुक्त श्री नरहरि ने निर्देश दिये कि सभी संभाग एवं जिले शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचारित करें। वे मीडिया से निरन्तर सम्पर्क कर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने ट्वीटर पर किये जाने वाले ट्वीट की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने के लिये कहा है। अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिये आयुक्त ने सभी को निर्देशित किया कि वे 51 जिलों के फेसबुक एवं ट्वीटर अकाउंट्स से जुड़ें। आयुक्त जनसम्पर्क ने निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित जिलों के कलेक्टर्स एवं संभागायुक्तों से सम्पर्क कर उनके शासकीय ट्वीटर एवं फेसबुक अकाउंट एक्टिवेट करवायें। उज्जैन में वीडियो कॉन्फ्रेंस में एनआईसी उज्जैन से उज्जैन संभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री पंकज मित्तल, सहायक संचालक सुश्री अनुभा सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply