निर्वाचन में किये जा रहे कार्यों को गंभीरता से लिया जाये
मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं अपडेट होना चाहिये
शिकायत होने पर सम्बन्धित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे जिम्मेदार
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीमती सलीना सिंह ने वीसी के माध्यम से दिये निर्देश
उज्जैन । राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीमती सलीना सिंह ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन में किये जा रहे कार्यों को गंभीरता से लिया जाये। अपने-अपने जिलों की मतदाता सूची त्रुटिरहित एवं अपडेट समय के पूर्व कर ली जाये। यदि किसी जिले में निर्वाचन से सम्बन्धित कार्य में कठिनाई हो तो अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से जानकारी आयोग को भेजें, ताकि समय-सीमा में उनका समाधान किया जा सके।
राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त श्रीमती सलीना सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची में नाम न होने, स्थानान्तरित एवं मृत मतदाताओं के साथ ही दोहरी प्रविष्टि के बारे में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि उज्जैन जिले में बीएलओ द्वारा नेट से परिवारों के नाम जोड़ने का कार्य 50 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17896 मतदाता सूची से हटाये गये हैं। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त को बताया कि जिले में कुल मृत मतदाताओं की संख्या 7778, कुल स्थानान्तरित मतदाता 7419, अनुपस्थित मतदाता 85, दोहरी प्रविष्टि वाले 60 हैं। जिले में 1200 से अधिक मतदाता वाले कुल 66 मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। इनमें नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 8, महिदपुर में 2, तराना में 13, घट्टिया में 2, उज्जैन उत्तर में 17, उज्जैन दक्षिण में 18 एवं बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 6 इस प्रकार 1200 से अधिक मतदाता वाले कुल 66 मतदान केन्द्र हैं। इसी तरह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 1200 से अधिक मतदाता होने से जिले में 39 मतदान केन्द्र प्रस्तावित हैं। वीसी में कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिले में कुल 14 लाख 4 हजार 561 मतदाता हैं। अभी तक जिले में 6 लाख 83 हजार 528 मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीमती सलीना सिंह ने वीसी में प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत कराया कि अपने-अपने जिले में निर्वाचन से सम्बन्धित किये जा रहे समस्त कार्यों को समय-सीमा में अपडेट कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत शीघ्र इन्दौर आने वाले हैं और निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों पर चर्चा करेंगे। इस हेतु अपने-अपने जिले में समन्वय से निर्वाचन के कार्य को अपडेट कर लिया जाये। श्रीमती सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जिले में निगरानी रखें।
वीसी के दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के अलावा एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपस्थित थे।