top header advertisement
Home - उज्जैन << पक्षी गणना 7 व 8 अप्रैल को होगी ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित

पक्षी गणना 7 व 8 अप्रैल को होगी ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित


 

      उज्जैन । उज्जैन संभाग के अन्तर्गत देवास जिले के खिवनी अभ्यारण्य में 'बर्ड सर्वे-2018' के तहत 7 व 8 अप्रैल को पक्षी गणना होगी। वाइल्ड लाईफ एण्ड नेचर कन्जर्वेंसी, बर्ड काउंट इण्डिया और खिवनी अभ्यारण्य द्वारा संयुक्त रूप से होने वाली पक्षी गणना के लिये स्वयंसेवकों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इस आशय की जानकारी देवास जिले के वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि अब तक 30 प्रतिभागियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रतिभागियों के ग्रुप के रूप में कैम्प आवंटित किये जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन सुबह अभ्यारण्य में भ्रमण कर पक्षी की गणना की जायेगी। प्रतिभागी अपनी रिपोर्ट 8 अप्रैल को दोपहर बाद प्रस्तुत करेंगे। अभ्यारण्य में स्थित वन, वन्यप्राणी और पक्षियों की जानकारी प्रबंध योजना और अभ्यारण्य में टूरिज्म हॉट-स्पॉट तैयार करने में बर्ड सर्वे-2018 की अहम भूमिका होगी।

Leave a reply