पोषण अभियान के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा
विजेताओं को 5 हजार रूपये का पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा
उज्जैन । एकीकृत बाल विकास सेवा संचालनालय के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत mp.mygov.in के माध्यम से पोषण अभियान गान लेखन प्रतियोगिता एवं पोषण अभियान पर आधारित मस्कॉट (शुभंकर/प्रतीक चिन्ह) डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ये प्रतियोगिताएं उज्जैन संभाग के जिलों में भी आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 10 अप्रैल तक mp.mygov.in पर प्रदर्शित कर सकते हैं।
महिला बाल विकास विभाग उज्जैन संभाग के संयुक्त संचालक श्री एनएस तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभागी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और पुरस्कार के हकदार बनें। श्री तोमर ने उज्जैन संभाग के अन्तर्गत आने वाले जिलों के एकीकृत बाल विकास सेवा एवं महिला सशक्तिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्राम, वार्ड स्तर तक इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकें। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां mp.mygov.in पर 10 अप्रैल तक प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतियोगिताओं के नियम, शर्तें पोषण अभियान पर आधारित अवधारणा पत्र अपने-अपने जिलों के एकीकृत बाल विकास सेवा एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यालय से प्राप्त कर अवलोकन कर सकते हैं।