डीजल कार किराये पर लेने हेतु 25 अप्रैल तक निविदा आमंत्रित
उज्जैन । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के लिये एक नई डीजल कार 3 वर्ष के लिये किराये पर ली जाना है। इस हेतु 25 अप्रैल को शाम 4 बजे तक सीलबन्द निविदा आमंत्रित की गई है। इच्छुक वाहन स्वामी जो अपना वाहन किराये पर देना चाहते तो वे उक्त तिथि एवं निर्धारित समय तक निविदा कोठी के समीप नई कोर्ट भवन के पास जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदा पत्र कार्यालय से 16 अप्रैल को शाम 5 बजे तक 100 रूपये जमा करवाकर प्राप्त कर सकते हैं। वाहन की अवधि आवश्यकता अनुसार घटाई-बढ़ाई जा सकती है। निविदा के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि अद्यतन दिनांक तक जमा होना आवश्यक है। शर्तें एवं अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।